What is Project Orion
अंतरिक्ष में ग्रह, तारे और अन्य चीजें इतनी दुरी पर है की वहाँ तक पहुंचने में आजकल के rocket को सैकड़ो या हजारों साल लग जायेंगे | Space में ग्रहों और तारों तक जल्दी से पहुँचने के लिए एक ख़ास तरह का space vehicle का plan किया गया था जिसका नाम Project Orion था | इसमें राकेट के निचे series में नुक्लिअर बॉम्ब ब्लास्ट कराया जाता है जिसके thrust से राकेट उड़ जाता है | इसके ब्लास्ट के shockwave से राकेट में इतनी velocity आ जाती है जिससे पृथ्वी से solar system के किसी भी point तक एक साल में ही पहुँच सकता है | सुरक्षा कारणों से इस project को रोक दिया गया |
No comments